RAM MANDIR;अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा:सदियों की प्रतीक्षा की के बाद आज हमारे राम आ गए हैं -नरेंद्र मोदी
अयोध्या , हमारे राम लाल आप टेंट में नहीं रहेंगे अपने दिव्य मंदिर में रहेंगे आज का एक क्षण अलौकिक है और यह पल पवित्र है 22 जनवरी 2024 का यह सूरज आज हम सबके लिए एक अद्भुत आभा लेकर आया है यह एक नए कालचक्र का उद्गम है गुलामी की मानसिकता को तोड़कर हौसला करता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नवसृजन इतिहास का सृजन करता है जहां राम का काम होता है वहां पवन पुत्र हनुमान अवश्य उपस्थित रहते हैं आज मैं श्री राम क्षमा याचना भी करता हूं कि आज हमसे कोई कमी तो रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक कार्य कर नहीं पाए थे इस युग में अयोध्या और पूरे देशवासियों ने सैकड़ो वर्षों का वियोग सहा था भारत के संविधान के पहले पृष्ठ पर ही श्री राम का चित्र विद्यमान है भारत की न्यायपालिका का आभार जिसने न्याय की लाज रखी न्याय का पर्याय प्रभु राम का मंदिर न्याय के अनुसार ही बना आज पूरा देश शाम को दीपावली मना रहा है अपने 11 दिनों के उपवास के दौरान मैंने उन स्थानों का दर्शन करने का कार्य किया जहां श्री राम के चरण पड़े थे मुझे सागर से सरयू तक का यात्रा का अवसर मिला यह देश को समायोजित करने वाला सूत्र है जिसमें व्यक्ति रम जाए वही राम है हर युग में लोगों ने राम को जिया है अनगिनत कर सेवक एवं महात्माओं का बलिदान का फल हमारे लिए यह अवसर सिर्फ विजय नहीं विनय का भी है