PM मोदी संग BJP शासित राज्यों के सीएम की बैठक, शाह-नड्डा-योगी भी रहे मौजूद

By Tatkaal Khabar / 27-07-2024 03:45:26 am | 2770 Views | 0 Comments
#

दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में आज यानी शनिवार को भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों और डिप्टी चीफ मिनिस्टर्स के साथ एक बड़ी मीटिंग हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मीटिंग में शामिल होने पर विशेष नजरें रहीं. पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश के राजनीतिक हालातों, आगामी चुनावों की रणनीति, और केंद्रीय योजनाओं पर मंथन किया गया.

मीटिंग में शामिल हुए ये मुख्यमंत्री
बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस शामिल हुए. इनके अलावा अन्य बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम ने भी बैठक में शिरकत की.

मीटिंग में किन मुद्दों पर हुआ मंथन
मुख्यमंत्रियों को साफ संदेश दिया गया कि वे अपने-अपने राज्यों के चुनाव परिणामों का मंथन करें और उसी के हिसाब से आगामी चुनावों के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करें.
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों का मंथन कर जमीनी लेवल पर सुधार किए जाएं. जनता तक केंद्रीय और राज्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए.
राज्यों और केंद्र सरकार के बीच सहयोग को बेहतर बनाने के लिए राज्य-केंद्र समन्वय को बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए.
बैठक का उद्देश्य समन्वय को बढ़ावा देना, योजना कार्यान्वयन में सुधार करना और पार्टी की समग्र रणनीति को मजबूत करना भी रहा. 
पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी

माना जा रहा है सीएम योगी की पीएम मोदी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप से हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में मची खींचतान और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर बात हो सकती है. यूपी बीजेपी में सबकुछ अंडर कंट्रोल? पिछले कुछ दिनों से एक ही सवाल सियासी गलियारों में तैर रहा है. बयानबाजी, मुलाकातें और अंदरखाने बैठकों की खबरों ने यूपी के माहौल को गरमाकर रखा है.