बीजेपी की बैठक जारी, CM योगी ने इन मुद्दों पर रखी अपनी बात
दिल्ली स्थिर बीजेपी मुख्यालय में आज लगातार दूसरे दिन बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक जारी है. बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई राज्यों के सीएम और डिप्पी सीएम पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. बैठक में पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की ये पहली बैठक है. बैठक कल यानी शनिवार को शुरू हुई और आज इसका अंतिम दिन है. पहले दिन पीएम मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. बैठक में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान इस साल चार राज्यों- जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. जहां पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक चल रही है.