Parliament Session: अगले सप्ताह संसद में आ सकता है वक्फ बोर्ड संशोधन बिल
संसद में मानसून सत्र में जारी है. इस बीच केंद्र सरकार जानकारी सामने आई है कि मोदी सरकार अगले सप्ताह संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. लेकिन इससे पहले माना जा रहा था सरकार आज यानी सोमवार 5 अगस्त को सदन में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. इससे पहले संसद के दोनों सदन में केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई.
इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला. साथ ही सदन में आम आदमी पर हालिया आर्थिक नीतियों और महंगाई के प्रभाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इसके बाद संसद को 2 अगस्त को स्थगित कर दिया गया था. आज से एक बार फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है.
बता दें कि संसद का मानसून 22 जुलाई को शुरू हुआ था. इसके अगले दिन 23 जुलाई को सदन में बजट पेश किया गया. मानसून सत्र का आखिरी दिन 12 अगस्त को होगा.