पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का किया आमंत्रित

By Tatkaal Khabar / 26-11-2024 02:00:09 am | 6570 Views | 0 Comments
#

झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. जेएमएम नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव 2024 में मिली जीत के बाद जेएमएम नेता हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं.

आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अबुआ सरकार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले हेमंत और कल्पना सोरेन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे.

अमित शाह से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि आप सभी को नमस्कार, आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी, बहुत सारी चीजें हैं. हमें अपनी सरकार बनानी है. हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं.