कांग्रेस का बीजेपी पर हमला : धक्का-मुक्की अंबेडकर-अडाणी से ध्यान हटाने की बीजेपी की साजिश, अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग

By Tatkaal Khabar / 19-12-2024 02:39:44 am | 608 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। संसद के गेट पर धक्का-मुक्की और दो बीजेपी सांसदों के घायल होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि संसद के गेट पर सांसदों के बीच धक्का-मुक्की अंबेडकर के अपमान और अडाणी के मुद्दे से ध्यान हटाने की बीजेपी की साजिश है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने संसद में मसल पावर का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, "शाह ने संसद में डॉ. बीआर अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ झूठे बयान दिए। इससे साफ होता है कि सरकार की नीयत संविधान और अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की है। उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।"

खरगे ने मीडिया पर भी सवाल उठाए और कहा, "मीडिया को सच दिखाना चाहिए, न कि सरकार की बातों को बिना तथ्य जांचे आगे बढ़ाना चाहिए।"

राहुल गांधी का निशाना:
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "अमेरिका में अडानी का मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने संसद में इस पर चर्चा को रोकने की हर संभव कोशिश की। इसके बाद अमित शाह ने अंबेडकर और नेहरू पर बयान देकर ध्यान भटकाने की कोशिश की।"

उन्होंने कहा, "बीजेपी और आरएसएस की सोच संविधान और अंबेडकर के खिलाफ है। उनकी रणनीति विपक्ष को दबाने और असल मुद्दों से ध्यान हटाने की है।"

कांग्रेस ने अमित शाह से डॉ. अंबेडकर और नेहरू पर दिए बयान के लिए माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की है।