पेड़ के नीचे मोदी ने लगाई पाठशाला, दिल्ली चुनाव के बीच विधार्थियों से मिले PM

By Amitabh Trivedi / 03-02-2025 02:29:26 am | 161 Views | 0 Comments
#

PM Modi with Students: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पीएम मोदी ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में छात्रों से बातचीत की. इस दौरान कुछ छात्र एक बड़े से पेड़ के नीचे बैठे हुए थे और पीएम मोदी उनसे बात कर रहे थे. पीएम मोदी ने छात्रों से बात करते हुए दिल्ली सरकार पर कई हमले बोले. पीएम मोदी ने कहा,'मैंने सुना है कि दिल्ली में वे (आप सरकार) बच्चों को 9वीं कक्षा के बाद आगे नहीं जाने देते हैं. सिर्फ उन्हीं बच्चों को आगे जाने दिया जाता है, जिनके पास पास होने की गारंटी होती है. क्योंकि अगर उनका रिजल्ट खराब हुआ तो उनकी सरकार की प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी. इसलिए बहुत बेईमानी से काम किया जाता है.'


प्रधानमंत्री ने तर्क दिया कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को बराबर मौके देने के बजाय, कमजोर छात्रों को सिर्फ अपने 'बहुप्रचारित' शिक्षा मॉडल को बढ़ावा देने और पार्टी को अच्छी छवि दिखाने के लिए रोका जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा,'बदले में पार्टी युवा छात्रों के जीवन के साथ खेल रही है और उनके भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है.' छात्रों के एक ग्रुप से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने तर्क दिया कि जब तक छात्र यह वादा नहीं करते कि वे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तब तक सरकारी स्कूल कमजोर छात्रों को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा देने से रोकते हैं.

कांग्रेस ने भी बोला हमला
इससे पहले कांग्रेस ने भी रविवार को आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल पर निशाना साथा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार के ज़रिए किए गए बड़े-बड़े दावे एक दिखावा हैं और दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शीला दीक्षित के कार्यकाल की तुलना में अभी सरकार में कक्षा 12 के स्नातकों की तादाद में गिरावट आई है. कांग्रेस ने कहा,'वे अपने शिक्षा मॉडल की बहुत तारीफ करते हैं, लेकिन डेटा कुछ और ही बताता है.