मुंबई:ED ऑफिस में भीषण आग, छह घंटे से जारी है दमकलकर्मियों की जद्दोजहद

By Tatkaal Khabar / 27-04-2025 06:01:15 am | 1573 Views | 0 Comments
#

मुंबई — शनिवार को मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय भवन में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और छह घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते अन्य हिस्सों में फैल गई। फायर ब्रिगेड अधिकारी लगातार पानी और फोम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना के समय भवन में मौजूद कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट इसकी मुख्य वजह हो सकती है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वहीं प्रशासन ने आसपास के इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है और लोगों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।