पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब क्या होगा अगला कदम, PM मोदी की तीनों सैन्य प्रमुखों संग हाई लेवल मीटिंग खत्म

By Tatkaal Khabar / 09-05-2025 05:13:22 am | 1566 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ हाई लेवल बैठक की. तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ इस बैठक में CDS अजित डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. 


देश की सुरक्षा पर चर्चा


मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को युद्ध में झोकेगा पाकिस्तान, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया कायराना बयान
पाकिस्तान ने अपने साथ-साथ पिटवाई तुर्की की भद्द, ताकतवर सोंगार ड्रोन से भी नहीं कर सका भारत का मुकाबला
यह बैठक राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के बीच हो रही है. सूत्रों के अनुसार, सैन्य आधुनिकीकरण, क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श इस बैठक का मुख्य एजेंडा है. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, "यह एक नियमित समीक्षा बैठक है, जिसमें सैन्य और सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा."


विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक भारत की सैन्य रणनीति को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सैन्य और सरकार के बीच इस तरह की समन्वित चर्चाएं देश की रक्षा क्षमताओं को नए आयाम प्रदान करेंगी.