अटल जी के सम्मान में यू पी सरकार माध्यमिक स्कूल और डिग्री कॉलेज खोलेगी

By Tatkaal Khabar / 24-08-2018 07:13:08 am | 10203 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: भारत रत्न और देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार शिक्षक दिवस के मौके परएक बड़ी घोषणा करने जा रही है. इसके तहत राज्यभर में करीब 100 माध्यमिक स्कूल और डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा होगी. इस संबंध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने विभाग से प्रस्ताव मांगा है. विभाग की तरफ से मिलने वाले प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी. खबर यह भी है कि प्राइवेट सेक्टर में अटल जी के नाम पर एक विश्वविद्यालय भी खुलेगा.

अटल जी के नाम पर स्कूल-कॉलेज खोलने के संबंध में अनुपूरक बजट में शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव होगा.