अमेरिका को जवाब देने के लिए भारत-रूस करेंगे ये रक्षा व्यापार समझौते
अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों से निपटने के लिए भारत और रूस रास्ते तलाश रहे हैं, लेकिन बड़े रक्षा सौदों के लिए चुनौतियां अब भी मुंह बाए खड़ी हैं। इनमें एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 39,000 करोड़ रुपये का वह समझौता भी है जिस पर इसी वर्ष दोनों देश दस्तखत कर सकते हैं। हालांकि, भारत को अमेरिकी पाबंदियों वाले कानून से छूट दी गई है, लेकिन रूस से हथियारों की खरीद के लिए पैसे के आदान-प्रदान पर रोक लगानेवाली वित्तीय पाबंदियां अब भी लागू हैं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच अक्टूबर में द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान कम-से-कम तीन रक्षा सौदों को लेकर संभावित समझौते संकट में आ सकते हैं।