फिल्म से सीख आरोपी ने की कारोबारी के बच्चे की किडनैपिंग....
फिल्म देखकर हम बहुत कुछ सीखते हैं कभी कुछ अच्छा और कभी कुछ बुरा... ऐसा ही फिल्म से सीखने वाला एक किस्सा सामने आया है जिसमें एक नाबालिग नौकर ने कारोबारी के चार वर्षीय बच्चे को फिल्म से सीखकर सोमवार को अगवा कर लिया। बच्चे का अपहरण तीन लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। घटना यमुनापार के कल्याणपुरी इलाके की है। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को यूपी के बरेली से धर दबोचा और अपहृत बच्चे को सकुशल मुक्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी फिरौती की रकम लेकर मुंबई जाना चाहता था। बहरहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूर्वी जिले के डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर कल्याणपुरी के दाल कारोबारी का चार वर्षीय बेटा रहस्यमय हालात गायब हो गया था। कारोबारी का परिवार शाम तक मासूम की तलाश करता रहा। लेकिन उसका कुछ पता नही चला तो रात करीब सात बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस संबंध में तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी। इस बीच साढ़े नौ बजे से लेकर सवा बारह बजे के बीच फिरौती की रकम के लिए तीन कॉल आई। अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिजनों को रुपये लेकर बरेली आने को कहा। साथ ही पुलिस को सूचना देने पर बच्चे को मारने की धमकी भी दी। फिरौती के लिए कॉलर द्वारा फोन करते ही उसकी लोकेशन का पता चला और जांच में जुटी पुलिस टीम रात में ही बरेली के लिए रवाना हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह करीब चार बजे पुलिस ने बरेली के इम्पीरियल मॉल के पास छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और अपहृत मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुछ समय पूर्व तक कारोबारी के यहां काम करता था। लेकिन वह काम छोड़कर वापस अपने घर बदायूं चला गया था। तीन माह पूर्व जब उसकी मां की मौत हो गई तो उसकी भाभी ने उसे घर से निकाल दिया था। घर से निकाले जाने के बाद वह वापस दिल्ली आया और उसने कारोबारी के पास काम शुरू कर दिया। इस दौरान ही उसने एक दिन हिन्दी फिल्म देखी, जिसमें कुछ लोगों ने बच्चे का अहपरण करने के बाद उसके परिजनों ने फिरौती की रकम की मांग की। इस पर उसने भी कारोबारी के बच्चे का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूलने की योजना बनाई। फिर योजना के तहत बच्चे का अपहरण कर बहला-फुसला उसे अपने साथ बरेली ले गया और वहां से फोन कर फिरौती की मांगने लगा।