भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक संपन्न...
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने अपने भाषण में 'अजेय भारत - अटल भाजपा' का नारा दिया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाले से कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा के विचार, संस्कार और नेतृत्व को एक नई ऊंचाई दी। आज हमारा सूरज तो चला गया लेकिन हम जो सितारें हैं, उन्हें अपनी चमक बढ़ाकर विचारधारा के प्रकाश को आगे फैलाना है।
पार्टी नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विपक्ष के पास न कोई नेता है, न ही नीति है और न ही कोई रणनीति है, वह केवल 'मोदी रोको अभियान' में विश्वास करती है.
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया और पीएम मोदी के नए भारत की संकल्पना रखी. कार्यकारिणी में 2022 तक देश को गरीबी, भ्रष्टाचार, आंतकवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद से मुक्त करने का संकल्प लिया गया.
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मोदी सरकार में भारत दुनिया में तेज़ी से विकास करती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है. यह केवल सरकार की नीति, सोच और उसके अमल के कारण हुआ है.
प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यूपीए सरकार में देश में आतंकवादी घटनाएं बहुत ज्यादा होती थीं, जब से देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार आई है, राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत हुई है और आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है.
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल को दरकिनार किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी बड़ी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा बनवाकर दुनिया में एकता का संदेश दिया है.