हार्दिक पटेल ने 19वें दिन नारियल पानी पीकर तोड़ा अनशन

By Tatkaal Khabar / 12-09-2018 02:09:03 am | 9925 Views | 0 Comments
#

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने 19 दिनों बाद अपना अनशन आज खत्म कर दिया। वो पाटीदारों के आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर 25 अगस्त से अनशन पर बैठे थे।
Image result for    19
अनका अनशन खत्म करवाने के लिए खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल, उमाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेलन मंच पर पहुंचे और अपने हाथ से उन्हें नारियल पानी पिलाया। इससे पहले आज हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें जिंदा रहकर अपनी लड़ाई जारी रखनी है। बता दें कि हार्दिक की तबीयत बीते कुछ दिनों में लगातार बिगड़ी थी, जिससे उनका 20 किलो तक वजन कम हो गया था। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। अनशन के 14वें दिन वो अस्पताल में भर्ती हुए थे और दो दिनों तक डॉक्टरों की देखरेख में रहे। इसके बाद वो फिर अनशन पर लौटे और आज 19वें दिन उन्होंने अनशन खत्म कर दिया।