मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का पहला वीडियो वायरल , हुई फूलों की बारिश

By Tatkaal Khabar / 22-09-2018 01:59:41 am | 12786 Views | 0 Comments
#

मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई इटली में ग्रांड सेलिब्रेशन के साथ अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का जश्न जोरों पर है. इस समारोह में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का पहला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में नीता अंबानी को बेटी ईशा की सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए भी देखा जा सकता है.Image result for        वीडियो में ईशा अंबानी गोल्डन वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा इस खास मौके के लिए आनंद ओलिव ग्रीन वेलवेट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी के एक फैन क्लब पर शेयर किए गए इस वीडियो में ईशा और आनंद बेहद खुश नजर आ रहे हैं.Image result for        वीडियो में नीता अंबानी को स्पीच के लिए खड़े हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा इस रॉयल कपल को सगाई पर मिल रहे खूबसूरत सरप्राइज का भी एक नजारा वीडियो में द‍िखा.Related imageकपल के लिए गुलाब के फूलों की बारिश जैसे थम ही नहीं रही और लेक के किनारे सजे इस वेन्यू में पानी में फव्वारों का डांस देखने लायक है.
Image result for