उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

By Tatkaal Khabar / 23-09-2018 04:04:06 am | 9699 Views | 0 Comments
#

मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 सितंबर को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 204 एमएम पानी एक दिन में बरस सकता है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।


 
इस कारण इन जिलों के प्रशासन को भी अलर्ट रहने के साथ गाइडलाइन जारी की गई है। यह दबाव 27 सितंबर तक है। लेकिन तेज बारिश की संभावना 22 से 24 सितंबर तक दिख रही है। जो 25 सितंबर तक जा सकती है। इस दौरान पर्वतीय जिलों की यात्रा करने से बचना उचित रहेगा