सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल का किया इजाफा

By Tatkaal Khabar / 03-10-2018 03:46:54 am | 7863 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2018-19 विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, नयी दरें लागू होने के साथ ही गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा. इससे पहले सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,735 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था.


प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों (एमएसपी) को मंजूरी दी. फसल वर्ष 2017-18 में गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल था. एमएसपी को कृषि सलाहकार निकाय सीएसीपी की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा दिया गया है और यह फसलों के उत्पादन लागत से कम से कम 50 फीसदी ऊंचा मूल्य दिलाने के सरकार की घोषणा के अनुरूप है.