फर्स्ट डे से ही एक्शन मोड में आये चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

By Tatkaal Khabar / 03-10-2018 04:03:06 am | 11696 Views | 0 Comments
#

जस्टिस रंजन गोगोई ने आज सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभाल लिया है. बतौर सीजेआई जस्टिस गोगोई ने पहले केस की सुनवाई में ही सख्त अंदाज दिखाया और चुनाव सुधार को दायर याचिका खारिज कर दी. इसके अलावा उन्होंने याचिकाकर्ता व भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी उपाध्याय को भी फटकार लगाई.

उपाध्याय ने कोर्ट ने चुनाव सुधार को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. इस याचिका में मांग की गई थी कि MLC को भी अपने खर्च की जानकारी देनी चाहिए. इस दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता अश्विनी उपाध्याय के लोकस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वकील याचिकाकर्ता गाउन बैंड के साथ कोर्ट में कैसे?

बता दें कि आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रंजन गोगोई को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ दिलवाई है.