यूपी के साथ इन राज्यों में 5 रुपए सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अपील के बाद यूपी समेत कई राज्यों ने तेल पर लगने वाले टैक्स में कटौती करने का फैसला किया है। बता दें कि गुरुवार को मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में ढाई रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पर 1.50 रुपए जबकि तेल कंपनियां 1 रुपए दाम घटाएंगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सभी राज्यों से भी टैक्स में कटौती करने की अपील की थी।
पिछले एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी थी, जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा था. आज कुछ शहरो में पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से लोगों को राहत मिली है, वहीं कुछ शहरो में दाम बढ़ गए हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल की कीमत 83.15 रुपये प्रति लीटर है । वहीं आसपास के जिलों बिजनौर में 83.83 रुपये, बलरामपुर में 83.47 रुपये, इलाहाबाद में 83.55 रुपये, मुजफ्फरनगर में 83.25 रुपये, गोरखपुर में 83.28 रुपये, चंदौली में 83.16 रुपये, उन्नाव में 83.12 रुपये, बाराबंकी 83.25 रुपये, कासगंज में 83.40 रुपये, कौशाम्बी में 82.22 रुपये, फिरोजाबाद 82.82 रुपये, मैनपुरी 83.37 रुपये, मऊ में 83.65 रुपये, वाराणसी में 83.66 रुपये, मथुरा 82.78 रुपये, झांसी में 83.08 रुपये, सुलतानपुर 84.40 रुपये, मेरठ में 83.15 रुपये, लखीमपुर खीरी में 84.01 रुपये, गोंडा में 83.08 रुपये, बरेली में 83.13 रुपये, कानपुर में 82.99 रुपये, शाहजहांपुर में 83.40 रुपये, अलीगढ़ में 83.31 रुपये, आगरा में 83.04 रुपये, मुरादाबाद में 83.01 रुपये, प्रतापगढ़ में 83.00 रुपये और पीलीभीत में 83.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।