भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति पुतिन...
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत किया. राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम आवास पर पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक-दूसरे के साथ गले मिलते नजर आए.
19वां भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन यहां शुक्रवार को होगा. रूसी रक्षा कंपनियों के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों के मद्देनजर मोदी और पुतिन के इसमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है.
दोनों नेताओं के ईरानी कच्चे तेल के आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करने की संभावना है.
गौरतलब है कि शु्क्रवार को पुतिन और मोदी के बीच होने वाली अधिकारिक वार्ता में भारत और रूस के बीच एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर डील पर भी सहमति बनने के आसार है.