क्या जादू करेंगे PM मोदी पहली बार मध्‍य प्रदेश चुनाव में...

By Tatkaal Khabar / 10-11-2018 06:37:12 am | 7960 Views | 0 Comments
#

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मध्‍य प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के सारे प्रत्याशी नामांकन दाख़िल कर चुके है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण यादव को मैदासन में उतारा है. इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी प्रचार करने तो आए थे, लेकिन तब वे प्रधानमंत्री नहीं थे. हां, बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार जरूर घोषित हो गए थे. तब की बात अलग थी.

प्रधानमंत्री बनने से पहले और उसके बाद अब तक नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता रहा है. मतदान से पहले वे चुनावी सभा करते हैं और फिजा बनाकर चले जाते हैं. इसी तरह एक-एक कर देश के 21 राज्‍यों में बीजेपी सरकार में आ गई. कहीं खुद के बूते तो कहीं गठबंधन में शामिल होकर. अब देखना यह है कि मध्‍य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल पाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से मध्‍य प्रदेश में ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे और चुनावी फिजा पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश भी करेंगे. हालांकि इस बार ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होगा.

पिछले तीन चुनावों से बीजेपी मध्‍य प्रदेश में सत्‍ता में है. इस कारण वहां आम लोगों में प्रत्‍याशियों से नाराजगी, एंटी इन्‍कमबेंसी फैक्‍टर, कई घोटालों के आरोप, राहुल गांधी के हमले, कमलनाथ के तीर और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की रणनीति पहली बार बीजेपी के लिए चुनौती बन रही हैं.