भारत और पाक के बीच द्विपक्षीय वार्ता कॉरिडोर पर निर्भर नहीं: सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास होने को लेकर बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता इस कॉरिडोर पर निर्भर नहीं है। स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के हिस्से के रूप में उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन उसके बाद क्या हुआ। पठानकोट हमला और उसके बाद उरी हमले। उन्होंने कहा, इसलिए जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी हरकतों को रोका नहीं जाता तब तक द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि वार्ता और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने कहा, करतारपुर कॉरिडोर मसले को दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरुआत से नहीं जोड़ा जा सकता। जब तक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करता तब तक उसके साथ औपचारिक बातचीत नहीं हो सकती। हम किसी वार्ता में शामिल नहीं होंगे। स्वराज सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करने राज्य के दौरे पर यहां आयीं हैं।
विदेश मंत्री ने कॉरिडाेर के बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पिछले 20 वर्षाें से पाकिस्तान पर इस कॉरिडोर बनाने के लिए दबाव डाल रही थी।