अरे वाह ! 200 करोड़ की शाही शादी, मेहमानों के लिए 200 हेलीकॉप्टर तो यहां से आएंगे 5 करोड़ के फूल

By Tatkaal Khabar / 08-06-2019 03:32:00 am | 18639 Views | 0 Comments
#

वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में औली में 18 से 22 जून तक शाही शादी का आयोजन होने जा रहा है. इस शादी पर करीब 200 करोड़ का बजट खर्च होने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका के प्रवासी उद्योगपति गुप्ता बंधुओं के दो बेटों की शादी के जरिए राज्य को डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में विश्व में एक नई पहचान मिलने जा रही है.  फिलहाल हीरा कारोबारी गुप्ता बंधु दुबई में रह रहे हैं.
Image result for   18  22
 पहले इस शादी का आयोजन इटली में होने जा रहा था, लेकिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुझाव पर औली को चुना गया. शुक्रवार को औली में बाकायदा पहाड़ी विधि विधान से स्थानीय देवता के पूजन के जरिए शादी की तैयारियां शुरू की गईं. पहले शादी अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और फिर अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की होनी है.सूर्यकांत की शादी दिल्ली निवासी सिंघल परिवार और शशांक की शादी दुबई में रह रहे जालान परिवार में होनी है. गुप्ता परिवार के पारिवारिक मित्र राजेश नेगी के अनुसार आयोजन में औली, त्रिजुगीनारायण के आस पास के ग्रामीण भी शामिल होंगे. 
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले इन गुप्ता भाईयों की जेब में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा (Jacob Juma) हुआ करते थे. जैकब जूमा पर जब बीते साल भ्रष्टाचार का आरोप लगा, तब अचानक ही गुप्ता बंधू वैश्विक मीडिया में छा गए. इनके बारे में लिखा गया कि इनकी बात टालने की हिमाकत जैकब जूमा तक नहीं कर सकते थे. अब यही गुप्ता बंधू फिर से चर्चा में हैं और इसका सबब बनी है उत्तराखंड (Uttrakhand) के औली में हो रही शाही शादी, जिसमें बारातियों-घरातियों के लाने-पहुंचाने के लिए 200 हेलीकॉप्टर बुक कराए गए हैं, तो स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं.

शादी के कार्ड पर उकेरी औली की खूबसूरती
राज्य में होने वाली इस पहली बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शादी का कार्ड भी विशेष तौर पर तैयार किया गया है. कार्ड के हर पन्ने पर राज्य के धार्मिक, पर्यटन स्थलों को प्रमुखता दी गई है. शुरुआत में भगवान श्री बद्रीनाथ धाम की फोटो के साथ ही भीतर के पेजों पर औली की खूबसूरती को उकेरा गया है.

 Image result for   18  22

बॉलीवुड एक्टरों समेत पहुंचेंगी तमाम हस्तियां 
शादी समारोह में 150 वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की संभावना है. नामचीन बॉलीवुड एक्टर समेत राजनीति, उद्योग जगत के वीवीआईपी के भी पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. बॉलीवुड से ही 50 लोग पहुंच रहे हैं. वीवीआईपी मेहमानों की खिदमत के लिए 800 से ज्यादा का स्टाफ तैयारियों में जुटा है।