कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से सस्ती मिलने लगी हैं ये गाड़ियां

By Tatkaal Khabar / 01-10-2019 02:39:38 am | 16606 Views | 0 Comments
#

सरकार की तरफ से हालही में हुईं gstकाउंसिल की 37 वीं बैठक में लिए गए फैसले आज से लागू हो गए हैं. 28फीसदी के जीेएसटी के दायरे में आने वाले 10 से 13 सीटर वाली पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर सेस को घटा दिया गया है.अब पेट्रोल से चलने वाली 1200cc वाली गाड़ियों पर सेस दर एर फीसदी और 1500cc से चलने वाली डीजल गाड़ियों की तीन फीसदी सेस कर दी गई है. दोनों ही तरह के वाहनों पर मौजूदा सेस दर 15 फीसगी बै जबकि GST दर 28 फीसदी है. 

टैक्स घटाए जाने के बाद कंपनी ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 5000 रुपये कम किये हैं. मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजन, इग्निस, डिजायर डीजल टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस की कीमतों में फ्लैट 5000 हजार रुपये कम कर दिए हैं. वहीं बताते चलें इनके अलावा कंपनी की अन्य कारों और डिजायर, स्विफ्ट व बलेनो के पेट्रोल मॉडल्स की कीमत कम नहीं हुई है.