जामिया हिंसा मामले में 10 लोग गिरफ्तार, पुलिस की जांच से खुलासा
दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी हिंसा मामले में दो दिनों के बाद हुई गिरफ्तारी में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौर करने वाली बात यह रही कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आपराधिक बैकग्राउंड के हैं। कोई भी जामिया यूनिवर्सिटी से सम्बंध नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में लग रहा है कि हिंसा की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। गीले कपड़े लेकर आंसू गैस के गोले पर डाले गए थे, पेट्रोल बम का इस्तेमाल हुआ था, जो बताता है कि पहले से प्लानिंग थी, अभी तक इसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कोई भी छात्र नहीं है।
विश्वविद्यालय रविवार को उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया था जब पुलिस परिसर में घुस आई थी और वहां बल प्रयोग किया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।आपको बताते जाए कि रविवार, 15 दिसंबर को जामिया नगर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। छात्रों के प्रदर्शन में बाहर के भी कुछ लोग शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान पहले प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। इसके बाद कुछ लोगों ने चार डीटीसी बसों में आग लगा दी थी।