BJP हेडक्वार्टर पहुंचे दिल्ली के सभी सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुलाई मीटिंग

By Tatkaal Khabar / 08-02-2020 03:47:05 am | 11419 Views | 0 Comments
#

 दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के एग्जिट पोल्स (Exit Polls) के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली के सभी सांसदों की मीटिंग बुलाई है. राज्य के सभी 7 बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी, मनोज तिवारी, हंसराज हंस, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. सूत्रों ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, हरदीप सिंह, नित्यानंद राय और प्रकाश जावड़ेकर मीटिंग मौजूद रहेंगे. बता दें शनिवार को दिल्ली में हुई वोटिंग के बाद आए रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर नजर आ रही है.

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को शाम छह बजे तक 57.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए सुबह आठ बजे शुरू मतदान के बाद अलग-अलग चैनलों के एग्जिट पोल आ गए हैं. इन पोल्स में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, पिछले चुनाव की अपेक्षा बीजेपी की सीटें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, पार्टी बहुमत से दूर रहेगी.