राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर
अमेरिकी राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) एक बार फिर से भारत (India) के मेहमान (Guest) होंगे. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फरवरी (February) महीने के आखिरी हफ्ते में भारत (India) दौरे पर होंगे. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) भी दिल्ली (Delhi) पहुंचेंगी. व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट कर बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे. भारत दौरे पर ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने भारत के दौरे पर जाएंगे. राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी. इस यात्रा के जरिए अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूती मिलेगी."