अब नहीं देना होगा FASTag के लिए पैसा
आपके पास कार है तो मुमकिन है आप फास्टैग लेने की सोच रहे होंगे या फिर खरीद लिया होगा. अगर आपने अब तक Fastag नहीं लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने फास्टैग के लिए चार्ज किए जाने वाले 100 रुपये को लिमिटेड पीरियड के लिए नहीं लेने का फैसला किया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI ने कहा है कि 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी 2020 तक NHAI FASTag के लिए 100 रुपये नहीं लिए जाएंगे. इसे लेने के लिए यूजर्स किसी भी ऑथराइज्ड फिजिकल पॉइंट ऑफ सेल लोकेशन विजिट कर सकते हैं. FASTag लेने के लिए आपको अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) दिखाना होगा. इसे आप नेशनल हाईवे के फी प्लाजा से भी मुफ्त पा सकते हैं. अगर आप चाहें तो इसे RTO, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब या पेट्रोल पंप से भी फ्री में ले सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स MyFASTag ऐप डाउनलोड करके पॉइंट ऑफ सेल की लोकेशन सर्च कर सकते हैं.