गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

By Tatkaal Khabar / 15-02-2020 01:59:16 am | 9332 Views | 0 Comments
#

शाहीन बाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने फैसला किया है कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रखेंगे. बताया जा रहा है कि शाहीन बाग की सभी महिला प्रदर्शनकारी दोपहर 2 बजे अपनी मांगों के साथ गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाने वाले हैं. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की प्राथमिक मांग नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना बताया जा रहा है.

शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठीं शाहीन बाग की महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। हालांकि, इसको लेकर अभी मतभेद बने हुए है। यहां कुछ प्रदर्शनकारी इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करना चाह रहे हैं, वहीं एक तबका ऐसा है, जोकि इसका विरोध कर रहा है। ऐसे में प्रदर्शनकारी दो खेमों में बंटते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के बीच धरना समाप्त करने को लेकर मतभेद सामने आ चुके हैं।
शाहीन बाग में बीच सड़क पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे आसिफ तूफानी नामक एक प्रदर्शनकारी ने एलान किया कि हम अमित शाह से मुलाकात करने को तैयार हैं और हम दादियों को लेकर अमित शाह के यहां मुलाकात करने जाएंगे।"

तूफानी के इस एलान पर कुछ महिलाओं ने एतराज जता दिया। एक प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि वह अकेला कौन होता है फैसला लेने वाला।