राष्ट्रपति ट्रंप का आगरा दौरा: मडपैक ट्रीटमेंट से चमकेंगी ताजमहल की कब्र

By Tatkaal Khabar / 19-02-2020 03:31:40 am | 10864 Views | 0 Comments
#

Image result for
भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए हर तरीके की तैयारी शुरू कर दी गई है. दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ताजमहल में एक भी दाग नजर नहीं आएगा. इसके लिए खास ढंग से साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. ट्रंप आगरा पहुंचकर 24 फरवरी की शाम को ताजमहल का दीदार करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों की पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट के जरिए सफाई की जा रही है, ताकि उस पर एक भी दाग नमुल्तानी मिट्टी लगा कर चमकाई जाएगी कब्र368 साल में पहली बार विशेष सफाई हुई शुरू

दिखे. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दोनों कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाकर गंदगी और दाग मिटाने का काम शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले 22 फरवरी तक ताज में मडपैक और केमिकल ट्रीटमेंट के सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे.

ताजमहल बनने के बाद पिछले 368 साल में यह पहला मौका है जब एएसआई ने कब्रों पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर मडपैक ट्रीटमेंट से सफाई कार्य शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक इन कब्रों के ऊपर लगे फानूस को भी उतारकर केमिकल ट्रीटमेंट कर चमकाया जाएगा. यह फानूस लॉर्ड कर्जन ने 1908 में भेंट किया था. मिस्र के काहिरा में बनी मस्जिद में देखकर लैंप डिजाइन करा कर इसे भेंट किया गया था.

बता दें, 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप का विशेष विमान पहले अहमदाबाद में लैंड करेगा और उसी दिन शाम में अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से आगरा पहुंचेंगे. ताजनगरी में स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है. चप्पे-चप्पे को सजाया जा रहा है और इंच-इंच की निगरानी रखी जा रही है. इसका मुआयना खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए आगरा पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. आगरा पुलिस की अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवांस टीम के साथ मीटिंग में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा हो चुकी है.