कौन वो 12 लोग, जो डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आ रहे हैं, इन जगहों पर घूमेंगे

By Tatkaal Khabar / 22-02-2020 03:10:46 am | 15576 Views | 0 Comments
#

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप के साथ 12 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है. इन लोगों में उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में कुछ महत्वपूर्ण नामों में वाणिज्य सचिव, विलबर रॉस, भारत में राजदूत केन जस्टर, अडवाइजर ऑफ़ पॉलिसी स्टीफन मिलर शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल के 24-25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली आने की उम्मीद है.

ये है ट्रंप के साथ आने वाले लोगों की पूरी लिस्ट 

1. भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत केन जस्टर

2. वाणिज्य विभाग के सचिव विल्बर रॉस

3. ऊर्जा विभाग के सचिव डैन ब्रोइलेट


4. मिक मुलवेनी, राष्ट्रपति के सहायक और स्टाफ के चीफ

5. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) रॉबर्ट ओ'ब्रायन

6. इवांका ट्रम्प, राष्ट्रपति की सहायक

7. जारेड कुशनर, राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार

8. स्टीफन मिलर, राष्ट्रपति के सहायक और नीति के वरिष्ठ सलाहकार

9. डैन स्कैविनो, राष्ट्रपति के सहायक और डिजिटल रणनीति के वरिष्ठ सलाहकार

10. लिंडसे रेनॉल्ड्स, फर्स्ट लेडी की चीफ ऑफ स्टाफ और सहायक

11. रॉबर्ट ब्लेयर, राष्ट्रपति के सहायक और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार नीति के लिए विशेष प्रतिनिधि और चीफ ऑफ स्टाफ के वरिष्ठ सलाहकार