देश में चार तरह से हो रही है कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की कोशिश
कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी के साथ देश में बढ़ रहे हैं. अब इसको लेकर सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल और भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन मौजूद थे. डॉक्टर वी के पॉल ने कहा आज हम दवाइयों के बारे में बात करेंगे. इसके बाद अपनी बात रखते हुए डॉ. के विजय राघवन ने कहा कि भारत में 4 तरह की वैक्सीन बनाने की कोशिश हम कर रहे हैं लेकिन वैक्सीन बनने के बाद पहले ही दिन वैक्सीन मिल जाए ये नहीं हो सकता.
डॉ. के विजय राघवन ने कहा,''कोविड-19 के लिए देश में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है और अक्टूबर तक कुछ कंपनियों को इसकी प्री क्लीनिकल स्टडीज तक पहुंचने में सफलता मिल सकती है.'' उन्होंने बताया कि दुनियाभर में वैक्सीन बनाने की चार प्रक्रिया है. भारत में इन चारों पद्धतियों का इस्तेमाल कोविड-19 के लिए वैक्सीन बनाने में किया जा रहा है. इस वक्त देश में 30 ग्रुप वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में लगे हैं.
भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने पर लगातार काम चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को जानकारी दी है कि इनमें से चार COVID-19 वैक्सीन अगले तीन-पांच महीनों में क्लीनिकल ट्रायल फेज में प्रवेश कर सकती हैं. भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ एक ऑनलाइन बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए एक टीका विकसित करने पर काम कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "वैक्सीन विकसित करने के लिए 100 से अधिक उम्मीदवार हैं जो विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं. डब्ल्यूएचओ प्रयासों को कोआर्डिनेट कर रहा है." उन्होंने कहा "भारत भी उस प्रयास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है. हमारे पास 14 वैक्सीन कैंडिडेट हैं जो विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा "इंडस्ट्री, एकेडमिक वर्ल्ड भी इसमें योगदान दे रही है और हमारा विज्ञान मंत्रालय ऐसे सभी प्रयासों में जैव प्रौद्योगिकी विभाग की मदद कर रहा है."