Coronavirus: पिछले 7 दिन में आए 2.4 लाख नए केस
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछला एक हफ्ता बेहद ही डरावना रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार हो गया है. लेकिन पिछले एक सप्ताह में ही कोरोना वायरस के कुल केसेज में से 21 फीसदी केस सामने आए. 13 से 19 जुलाई के बीच देश में 2.4 लाख नए केस सामने आए.
एक हफ्ते के आंकड़े हैं डरावने
इससे पहले 22 से 28 जून के बीच एक हफ्ते में कोरोना वायरस के 1.2 लाख केस सामने आए थे. इसके अलावा 29 जून से 5 जुलाई के बीच 1.5 लाख नए मामले रिकॉर्ड हुए थे. वहीं, 6 से 12 जुलाई के बीच 1.8 लाख नए संक्रमित पाए गए थे. फिलहाल अभी देश में 3 लाख 90 हजार 459 कोरोना एक्टिव केस है.
भारत में अब तक कुल 27 हजार 497 लोगो कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 7 लाख 86 लोग अब तक इस महामारी से ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. कोरोना वायरस के कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस देश में अभी महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन का सबसे बड़ा उछाल देखा गया. इस दौरान सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 681 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,18,043 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में मृत्युदर लगभग 2.5 फीसदी के आसपास है.
19 जुलाई तक देश में 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट पिचले एक दिन में किया गया. देश में मृत्यु दर पहली बार 2.5 फीसदी से कम हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक सीएफआर है जो राष्ट्रीय औसत से नीचे है. 14 राज्यों में 1% से कम लो सीएफआर की रिपोर्ट है.
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन का सबसे बड़ा उछाल देखा गया. इस दौरान सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 681 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,18,043 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में मृत्युदर लगभग 2.5 फीसदी के आसपास है.
19 जुलाई तक देश में 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट पिचले एक दिन में किया गया. देश में मृत्यु दर पहली बार 2.5 फीसदी से कम हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक सीएफआर है जो राष्ट्रीय औसत से नीचे है. 14 राज्यों में 1% से कम लो सीएफआर की रिपोर्ट है.