Gautam Adani: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडाणी, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक
भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने लुई वुइटन (Louis Vuitton) के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी के साथ विश्व के अमीरों की सूची में यह स्थान पाने वाले अदाणी पहले भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई भी हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अदाणी के आगे अब सिर्फ अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस ही हैं.
जानिए अब कितनी है गौतम अदाणी की संपत्ति
ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के मुताबिक, गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 137.4 अरब डॉलर है. वहीं टेस्ला प्रमुख व दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल संपत्ति 251 अरब डॉलर है, जबकि, अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 153 अरब डॉलर है.
बता दें कि अदाणी समूह की नेटवर्थ 2022 में लगातार बढ़ रही है. गौतम अदाणी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी दौलत में पिछले 24 घंटे के दौरान बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान अदाणी की नेटवर्थ में 1.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. बता दें कि इस साल जनवरी से अब तक अदाणी की संपत्ति कुल 60.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.