पीएम मोदी का रोड शो शंखनाद के साथ हुआ शुरू,उमड़ी भारी भीड़

By Tatkaal Khabar / 12-05-2024 02:58:02 am | 6390 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में रोड शो कर रहे हैं.बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं, वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं,  पीएम मोदी का यह रोड शो पहले 2 किलोमीटर लंबा होने वाला था, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए इसे एक किलोमीटर और बढ़ा दिया गया है. रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हो रहा है.

प्रधानमंत्री का यह रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू हुआ है और उमा सिनेमा, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि यह रोड शो करीब 2 घंटे तक चलेगा. रोड शो खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन यानी 13 मई को पीएम मोदी पटना सिटी गुरुद्वारा भी जाएंगे. गुरुद्वारा से पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां, हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. हाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी वैशाली और सारण में भी जनसभा करेंगे.