PM Modi Roadshow: वाराणसी में PM मोदी का रोड शो, रथ पर CM योगी भी मौजूद; उमड़ा हुजूम

PM Modi Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में हैं. काशी पहुंचने पर पीएम ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पीएम मोदी यहां अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज यानी 13 मई को रोड शो कर रहें हैं. काशी में इस 6 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को वाराणसी सीट से नामांकर करेंगे. नामांकन से पहले प्रधानमंत्री गंगा में डुबकी लगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इस रोड शो के दौरान लोगों का जो हुजूम उमड़ा. लोगों ने फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. लोग हाथ उठाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया. इस दौरान लोगों का स्नेह पाकर पीएम मोदी भी अभिभूत हो रहे हैं. उन्होंने लोगों को इतना स्नेह इतना प्यार लुटाने के लिए आभार जताया है.
वाराणसी का दिल कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया है यहां देश के कोने - कोने से पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पहुंचे हिंदू हो या मुसलमान सभी मोदी - मोदी कर रहे है यहां का जायेजा लिया. वाराणसी के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले 10 साल में मैंने बनारस में बहुत विकास देखा है। ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है। मैं आशा करती हूं कि इस बार भी वे 400 से ज्यादा सीटें जीते और वे सत्ता में फिर से आएं.
रोड शो को बीच पीएम मोदी ने X पर पोस्ट लिखकर काशी को विशेष बताया है. उन्होंने लिखा कि ' काशी विशेष है... यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है!