मुंबई में फूलों की बारिश और मोदी-मोदी के नारे,पीएम मोदी का भव्य रोड शो
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुंबई में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मुंबई के घाटकोपर पश्चिम, अशोक सिल्क मिल से पार्श्वनाथ मंदिर घाटकोपर पश्चिम तक तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा भी मौजूद थे.
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई में पहला और सबसे छोटा रोड शो है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का आखिरी और पांचवां चरण 20 मई को समाप्त हो रहा है, इसमें मुंबई की छह सीटें शामिल हैं. इन सभी छह सीटों पर महायुति के साथ-साथ महाविकास अघाड़ी की ओर से भी दावा किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन के बाद राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी का रोड शो भले ही महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि मुंबई में उम्मीदवारों की घोषणा में देरी के साथ-साथ बीजेपी ने मुंबई में तीन मौजूदा सांसदों को भी मौका दिया है.फिलहाल राज्य के साथ ही मुंबई में भी लोकसभा की सरगर्मी काफी तेज है.