बाराबंकी रैली: ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए इंडी वाले', PM मोदी

By Tatkaal Khabar / 17-05-2024 04:14:22 am | 4765 Views | 0 Comments
#

PM Modi Rally in Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साथा. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि आप सभी यहां सुबह से आए हैं, जिससे मैं आपके कर्जे में डूब गया हूं, मैं आपके इस कर्जे को मैं और ज्यादा मेहनत करके चुकाऊंगा. पीएम मोदी ने कहा कि चार जून बहुत दूर नहीं है. आज पूरा देश जानता है पूरी दुनिया जानती है, कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है. पीएम ने आगे कहा कि नई सरकार में मुझे गरीबों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ देश हित के लिए समर्पित बीजेपी एनडीए का गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है, जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं. पीएम ने कहा कि जो बबुआ जी हैं यानी हमारे समाजवादी शहजादे, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है. ये उनकी नई बुआजी हैं बंगाल में हैं. बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी वालों को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी. पीएम ने कहा कि पीएम पद के लिए सबके सब मुंरेगीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए इनके एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमां बह गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए इनके एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमां बह गए.

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे. मतलब आपके लॉकर में क्या है, आपकी जमीन कितनी है, गहने कितने हैं, सोना कितना चांदी कितनी आपका मंगलसूत्र कहा हैं, वो लूट चलाना चाहते हैं वो कहते हैं कि आपके पास जो है वो आपसे लेकर जिसके पास नहीं है वो उसे दे दिया जाएगा.