Lok Sabha Election 2024 Voting: पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान, बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई. मतदाता अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर पाएंगे. पांचवें चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 82 महिला प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. पांचवें चरण में 9 करोड़ वोटर अपना सांसद चुनेंगे. पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा.
किस राज्य में कितनी सीटों पर आज मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले जा रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस तरह से पांचवें चरण में कुल 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
करीब नौ करोड़ वोटर्स कर रहे अपने मत का प्रयोग
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन आठों राज्यों में इस चरण में कुल 9.47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को चुनावी कार्य में लगाया गया है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी. पांचवें चरण में कुल 8.95 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 5409 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं. जबकि सौ साल या इससे अधिक आयु वर्ग के कुल 24,792 वोटर्स भी इस चरण में अपना वोट डाल रहे हैं. वहीं 85 साल या इससे ज्यादा उम्र के कुल 7.81 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं पांचवें चरण में 7.03 लाख दिव्यांग मतदाता भी वोट डाल रहे हैं.
पांचवें चरण में 5 बजे तक 56.68% मतदान
पांचवें चरण में 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ। यहां पर बंगाल में 73.00 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं लद्दाख में 67.15 प्रतिशत तक वोटिंग हुई है.
बिहार- 52%
जम्मू एंड कश्मीर- 54%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख- 67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश- 55.80%
पश्चिम बंगाल- 73.00%