MS Dhoni : परिवार संग वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे धोनी,फँस हुए दीवाने
MS Dhoni : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर रांची लौट चुके हैं. शनिवार को उन्होंने रांची में लोकसभा चुनाव में वोट डाला. भारत में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हुई. आम जनता के साथ-साथ तमम हस्तियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग की. इसी बीच रांची में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने परिवार के साथ अपना वोट डाला. अब माही बाहर निकलें और फैंस उन्हें देखने ना पहुंचे, ऐसा तो हो नहीं सकता. ऐसे में जब धोनी मतदान केंद्र पहुंचे, तो वहां फैंस का जमावड़ा लग गया.
परिवार संग धोनी ने दिया वोट
महेंद्र सिंह धोनी ने 6वें चरण में मतदान किया. वह अपने परिवार सहित रांची के मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना कीमती वोट दिया. माही अपनी पत्नी साक्षी सिंह धोनी, पिता पान सिंह, मां, दोस्त सीमांत लोहानी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ श्यामली कॉलोनी में JVM स्कूल स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे. यह बूथ उसी स्कूल में स्थित है, जहां से धोनी ने पढ़ाई की है और जहां से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी.
लेकिन, इधर माही वोट डालने पहुंचे, उधर मतदान केंद्र पर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि माही की एक झलक पाने के लिए फैंस भरी गर्मी में इंतजार कर रहे हैं.