पानी की कमी से दिल्ली में हाहाकार, टैंकर आते ही पीछे दौड़ रहे लोग, हालात बेहाल
Water Crisis in Delhi: भीषण गर्मी से दो चार हो रहे दिल्लीवासियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनको पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. ऐसा बढ़ती गर्मी की वजह से बढ़ी पानी की खपत की वजह से हुआ है. पानी की जरूरत पूरी नहीं होने से दिल्ली में हर तरफ कोहराम मचा हुआ है. लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं! हालात ऐसे हैं कि पानी का टैंकर आते ही लोग उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. पानी भरने की जद्दोजहद में कभी-कभी उनके बीच झगड़ा तक हो जाता है. राजधानी में पानी का संकट कितना भयावह है उसे आप सामने आए कुछ वीडियो को देखकर समझ सकते हैं.
पानी को लेकर चाणक्यपुरी में त्राहिमाम!
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. यहां कई इलाकों में पानी की जबरदस्त कमी है. संजय कैंपस एरिया से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पानी का टैंकर आते ही लोग कैसे उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं. टैंकर के रुकने से पहले ही वे उस पर चढ़ जाते हैं. इसके बाद टैंकर से पाइपों के जरिए पानी निकालने की जबरदस्त होड़ सी मच जाती है.
बच्चे, जवान और बूढ़े हर उम्र के लोग पानी के लिए लाइन में लग जाते हैं. इन लोगों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की होती है. टैंकर के चारों ओर लोगों का जमावड़ा लग जाता है. पानी भरने की इस जद्दोजहद में कभी-कभी उनके बीच में गंभीर वाद-विवाद भी हो जाता है, जिसका अंत कभी-कभार झगड़े से होता है. इस दौरान कई लोग तो ऐसे भी रह जाते हैं जिन्हें पानी नहीं मिल पाता है.
गीता कॉलोनी में पानी के लिए जूझते लोग
वहीं, दिल्ली की गीता कॉलोनी एरिया में ऐसा ही कुछ हाल दिया था. सामने आए वीडियो में, पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग जूझते दिखते हैं. पानी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारों में टैंकर के पीछे खड़े हो जाते हैं. लोगों की भीड़ और पानी के लिए उनकी जद्दोजहद को देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार की ओर से किए गए तमाम इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं.