Lok Sabha Election 2024 Result: पीएम मोदी के आवास पर NDA की बैठक खत्म, क्या पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा?

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं. हालांकि, सरकार बनाने के लिए बीजेपी की निर्भरता जेडीयू और टीडीपी पर है. उधर, कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन का भी जोश हाई है. भले ही इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से कुछ दूर रह गया हो लेकिन उनके खेमे को नए सहयोगियों की मदद से मोदी को सत्ता से बेदखल करने की प्लानिंग जरूर हो रही है. इस पूरी कशमकश के बीच आज दिल्ली में एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन की बैठकें हो रही हैं. मोदी कैबिनेट अपना इस्तीफा सौंप चुकी है और नई सरकार गठन के लिए बीजेपी तैयारी कर रही है. पीएम आवास पर एनडीए की बैठक खत्म हो गई, वहीं खरगे के आवास पर कुछ ही देर में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए गठबंधन के सभी दलों के नेता खरगे के घर पहुंच रहे हैं. सपा नेता अखिलेश यादव और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.