PM Modi's Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार आज लेंगे पीएम पद की शपथ, देश-विदेश समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

PM Modi's Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार तीसरी बार आज यानी रविवार को शाम 7;15 राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर देश-विदेश समेत कई बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बाहर के देशों की बात करें तो जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स देश शामिल हैं. जिन देश के नेताओं को शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर न्योता नहीं भेजा गया है.
शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर देश-विदेश से आने वाले नेता कुछ शनिवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. जिसको लेकर दिल्ली में देश-विदेश से आने वाले नेताओं का जामावड़ा लग चूका है. वहीं कुछ नेता रविवार की सुबह या फिर दोपहर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं.
दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम:
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को (09 और 10 जून) के लिए ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित कर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. ताकि सुरक्षा में कोई चुक ना हो सके.
ड्रोन से रखी जाएगी नजर:
पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर (अचूक निशानची) को तैनात किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी.
राष्ट्रपति भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम:
दिल्ली पुलिस के अनुसार प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण का आयोजन राष्ट्रपति भवन के अंदर होना है, इसलिए परिसर के अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. बाहरी घेरे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. उसके बाद अर्धसैनिक बल के जवान और भीतरी घेरे में राष्ट्रपति भवन की आंतरिक सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे.
दिल्ली की ट्रैफिक नियमों में बदलाव
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था पर डीसीपी ट्रैफिक नई दिल्ली रेंज प्रशांत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि "कल के समारोह के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बहुत ही व्यापक इंतजाम किए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 1100 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
कई रास्ते रहेंगे बंद
वहीं आगे प्रशांत गौतम ने बताया कि सभी लोगों को कल के कार्यक्रम के लिए संक्षिप्त जानकारी दे दी गई है. लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि आम जनता को कल आवाजाही में कोई समस्या न हो. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी जाकारी के अनुसार रविवार को राजधानी के कई रास्ते बंद रहेंगे. वहीं को रास्तों को डायवर्ट किया गया है.