योगमय भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक योग ने पूरी की 10 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा... मोदी

दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर डल लेक देश को संबोधित करते हुए कहा आधुनिक दौर में योग सेहत की कुंजी है आज दुनिया भर में लोग योग करते हैं और अपने आप को स्वस्थ रखते हैं जर्मनी अमेरिका ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड यूरोप और दुबई जैसे देशों ने भी योग को अपनाया है और कुछ देशों में योग शिक्षा का एक हिस्सा है उन्होंने विशेष तौर पर बताया सऊदी अरब के अंदर शिक्षा के पाठ्यक्रम में योग को सम्मिलित किया गया है उन्होंने जोड़ देकर कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में योग ने क्रांतिकारी काम किया है योग केवल विद्या ही नहीं है बल्कि विज्ञान है योग करने से सहनशक्ति बढ़ती है मोदी ने कहा कि योग नए रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग अभियोग करते हैं और सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में सुधार ला रहे हैं योग से रोजगार के नए साधन बढ़े हैं जर्मनी में करीब डेढ़ करोड़ योग टीचर है उन्होंने विशेष तौर पर कहा कश्मीर की धरती से सभी देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं कश्मीर योग की धरती रही है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने योगाभ्यास के इस उत्सव में योग भी किया और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने प्रधानमंत्री ने योग्यता की शुरुआती दिनों का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस मनाने का जो प्रस्ताव रखा था उसका 177 देशों ने समर्थन किया था और आज दसवां योग दिवस मनाते हुए योग ने एक नया इतिहास कायम कर दिया है उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए योग करने से एकाग्रता और सामर्थ निखरता है आज देश भर में योग के अलग-अलग कार्यक्रम भी किए गए जिसमें नौसेना ने आईएनएस विक्रांत पर योग किया तो सेवा के जवानों ने दुर्गम पहाड़ियों में योग किया और मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों ने अलग-अलग स्थान पर योग उत्सव में हिस्सा लेकर जनता को योग के प्रति जागरूक किया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मुख्यमंत्री ने योग कर के दुनिया भर के लोगों को सेहतमंद रहने का मंत्र बताए