महाराष्ट्र:फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या मिला

By Tatkaal Khabar / 22-12-2024 02:29:42 am | 345 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया. सीएम फडणवीस के पास गृह विभाग रहने वाला है. इसके अलावा सीएम फडणवीस के पास कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग के साथ सूचना एवं प्रचार विभाग का भी जिम्मा रहने वाला है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी शिंदे को शहरी विकास,आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे विभाग सौंपा गया है. इसके साथ डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग का जिम्मा दिया गया है. वहीं चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग मिला है.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन और सूचना एवं प्रचार जैसे अहम विभागों के साथ पावर का एक अहम हिस्सा अपने पास रखा है.

पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभाग मिला
वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना के अलावा राज्य आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. धनंजय मुंडे को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण और पशुपालन विभाग मिला है. वहीं उदय सामंत को उद्योग विभाग, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है. वहीं, जयकुमार गोरे के पास ग्रामीण विकास विभाग का जिम्मा रहने वाला है.

दादा भुसे को स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा
गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास विभाग, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय विभाग को सौंपा गया है. चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन विभाग, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं राधाकृष्ण विखे पाटिल को जल संसाधन, हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया. सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पांच 5 दिसंबर को शपथ ली. 15 दिसंबर को शीतकालीन सत्र से पहले 39 मंत्रियों ने शपथ हासिल की.