SC/ST एक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन,धारा 144 लागू

By Tatkaal Khabar / 06-09-2018 07:38:29 am | 8360 Views | 0 Comments
#

एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समुदाय का भारत बंद आज है. बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बंद का व्यापक असर हुआ है. महाराष्ट्र में भी बंद का असर दिख रहा है. यहां लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर एससी/एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया
Image result for SCST      144

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) में संशोधन कर उसे मूल स्वरूप में बहाल करने के विरोध में सवर्ण समुदाय के संगठनों ने आज यानी 6 सितंबर को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बंद को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे हैं.  देश के कई इलाकों से सवर्ण संगठनों के भारत बंद के मद्देनजर एहतियातन कदम उठाए गये हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जहां स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं, वहीं, मध्य प्रदेश के 10 जिलों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है. धारा 144 भारत बंद के अगले दिन यानी 7 सितंबर तक प्रभावी रहेगी. इसके अलावा, मध्य प्रदेश में कई जगहों पर पेट्रोल पंप को भी बंद रखने का फैसला किया गया है.