कांग्रेस लगी हुई है 'ब्रेकिंग इंडिया' में : अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को संबोधित करते हुए ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि बीजेपी मेकिंग इंडिया में लगी है, जबकि कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में लगी है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की अपील की.
अमित शाह ने कहा, 'युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की है, जिसको जनता तक पहुंचाना जरूरी है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना है, तो गरीबों के लिए आयुष्मान योजना है. इन योजनाओं के बारे में गांव से लेकर शहर तक के लोगों को जानकारी देनी है.'
उन्होंने बैठक में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी है और आर्थिक सुधार हुए हैं.