आज है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई

By Tatkaal Khabar / 21-09-2018 03:45:34 am | 9574 Views | 0 Comments
#

आज मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई होने जा रही है. ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर को इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) में होगी.
Related image
21 सितंबर से 23 सितंबर तक जश्न मनाया जाएगा. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी तीन दिन की इंगेजमेंट पार्टी लेक कोमो, इटली में होगी. लेक कोमो हॉलीवुड सेलेब्रिटी का फेवरेट माना जाता है. 21 से 23 यानी पूरे वीकेंड तक पार्टी होगी. जहां डांस और डिनर पार्टी होगी. 
Image result for      21    Italy