राफेल डील: प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी बर्दास्त नहीं :राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा बयान के बाद लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रहे हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल ने आरोप लगाया कि पहली बार फ्रांस का कोई पूर्व राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को चोर कह रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे हैरत होती है कि हमेशा बोलने वाले प्रधानमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर चुप हैं। प्रधानमंत्री को ओलांद के बयान पर सफाई देनी चाहिए।'उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के पीएम को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने राफेल डील के बारे में कहा है, 'अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई रोल नहीं था। भारत सरकार ने इसका प्रस्ताव दिया था।' राहुल ने आरोप लगाया, 'ओलांद के बयान से साफ है कि पीएम मोदी राफेल पर झूठ बोल रहे हैं। मोदी ने 30,000 करोड़ की डील अनिल अंबानी की कंपनी को दे दी। अगर ऐसा नहीं है तो पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'मैं पीएम की कुर्सी की रक्षा करना चाहता हूं।'
राहुल ने कहा ; पीएम मोदी के साथ ओलांद की वन-टु-वन मीटिंग हुई थी। राहुल ने आरोप लगाया, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति कह रहे हैं कि अनिल अंबानी को हजारों करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट पीएम मोदी के कहने पर मिला यानी ओलांद पीएम मोदी को चोर कह रहे हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री के मुंह से एक भी शब्द क्यों नहीं निकल रहा है।' उन्होंने कहा कि अब भारतीयों के दिमाग में भी चल रहा है कि क्या प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है।