गर्मियों की छुट्टियों में दिल्ली में यह शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है Waste To Wonder Park
गर्मियों की छुट्टियों में ब्रेक लेने और अच्छे डेस्टिनेशन्स पर जाने की हर महिला की इच्छा होती है, लेकिन फैमिली के साथ दूर-दराज के डेस्टिनेशन्स पर जाना काफी मशक्कत का काम होता है। कहीं बाहर जाने के लिए पहले से हवाई यात्रा या रेल यात्रा के लिए प्लानिंग करनी पड़ती है। गर्मियों की छुट्टियों में बाहर ट्रिप जाने के लिए टिकट बुकिंग भी बहुत मुश्किल होती है।अगर छोटे बच्चे के साथ जाना हो तो उसके लिए भी सफर से पहले काफी तैयारी करनी पड़ती है। इन सभी कामों में खर्च भी काफी ज्यादा हो जाता है। इन चीजों के मद्देनजर अगर आपको आगरा का ताजमहल देखने की चाहत है, लेकिन आप गर्मी में ट्रैवलिंग की मुश्किल से खुद को बचाना भी चाहती हैं तो दिल्ले के ताजमहल में घूमने जा सकती हैं।दिल्ली में यह शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है Waste To Wonder Park में, जिसे खुले हुए कुछ ही महीने हुए हैं। आइए इस वेस्ट टू वंडर पार्क में बने ताजमहल के बारे में जानते हैं-दिल्ली के सराय काले खां में बने 'वेस्ट टु वंडर पार्क' में यह ताजमहल स्थित है। शाहजहां ने आगरा में संगमरमर का ताजमहल बनवाया था, जिसकी कीमत आज के समय में अरबों रुपये में है। लेकिन इस पार्क में बने ताजमहल की खासियत यह है कि यह स्क्रैप यानी बेकार हो चुके सामान से बना है। आमतौर पर पुराना और बेकार पड़ा सामान कबाड़ में चला जाता है, लेकिन उसी कबाड़ से यहां खूबसूरत ताजमहल तैयार किया गया है
ये ताजमहल बेकार हो चुके लोहे की वेल्डिंग करके बनाया गया है। आगरे के ताजमहल में जहां संगरमर पर खूबसूरत आर्टवर्क देखने को मिलता है, वहीं दिल्ली का ताजमहल में अलग ही तरह की क्रिएटिविटी नजर आती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के ताजमहल का पूरा ढांचा आगरा के ताजमहल की रेप्लिका है। इसे लोहे की जाली से तैयारी किया गया है और ये लोहा पूरी तरह से स्क्रैप मटीरियलहै